Labour Department UP: Labour Card Registration & Check List 2021

Name of service:- Labour Department UP: Labour Card Registration & Check List
Post Date:-24/04/2021
Post Update Date:-
Short Information:-आज हम बात करेंगे  Labour Card Registration & Check List के बारे में|Labour Department UP के द्वारा उत्तरप्रदेश के मजदूरो के लिए UP Labour Card की सुविधा प्रदान कर रही है |आप भी अगर उत्तरप्रदेश के निवासी है और मजदूरी करते है तो आपको Labour Card Registration करना बेहद जरूरी है |इस पोस्ट में हम आपको उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कैसे करे तथा UP Labour Card आदि कर बारे में बतायेंगे |इस पोस्ट को पढ़कर आपको Labour Department UP से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

Labour Department UP: के बारे में

Labour Department UP: Labour Card Registration & Check List :- नमस्कार दोस्तों ,जैसा की आप जानते है की उत्त्त्रप्रदेश सरकार राज्य के मजदुर और श्रमिक वर्ग के लोगो के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं।

इस योजनाओ का लाभ सीधे तौर पर मजदुर और श्रमिक वर्ग के लोगो तक पहुचने के लिए उत्तरप्रदेश की योगी सरकार और उत्तरप्रदेश श्रम विभाग (Labour Department UP) ने एक नई फल की शुरुवात करी है जिसका नाम है :- Labour Card Registration |

योजना का नाम UP Labour Card Registration
किसके द्वारा यूपी सरकार द्वारा
किसके लिए है यह योजना मजदुर और श्रमिक वर्ग के लोगो के लिए
कौन कर सकता है आवेदन उत्तरप्रदेश के मजदुर
आयु सीमा 18 से 60 वर्ष तक
आधिकारिक वेबसाइटLabour Department

What is UP Labour Card – उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड क्या है?

UP Labour Card UP Labour Card को अगर आसान भाषा में समझे तो  UP Labour Card मतलब एक तरह का मजदूर कार्ड या कहे की मजदुर पहचान कार्ड है | इस लेख में, हम आपको मजदूर कार्ड के बारे में जानकारी देंगे। मित्रों, जैसा कि आप जानते हैं, उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के श्रमिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की हैं। जिसका लाभ मजदुर और मजदुर के परिवार को प्राप्त होता है ,किन्तु अब भी कई मजदुर ऐसे है जिन्हें योजनाओ का लाभ नही मिलता उनकी पहचान के लिए और योजनाओ का लाभ देने के लिए सभी श्रमिक को पहचान के लिए एक कार्ड की जरुरत है जिसे मजदूर कार्ड / श्रमिक कार्ड / श्रमिक कार्ड कहा जाता है।

इस पोस्ट में, हम आपको बताएंगे कि आप लेबर कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? और लेबर कार्ड के क्या लाभ हैं, इस लेख में, हम आपको यूपी श्रमिक कार्ड पंजीकरण पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे |इसीलिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए |

Labour Department UP: Labour Card Registration & Check List

UP Labour Card बनवाने के लाभ

  • UP Labour Card Registration का सबसे बड़ा लाभ तो यह है की इसके माध्यम से सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओ के लिए पात्र हो जायेंगे |
  • यूपी लेबर कार्ड से आप अपनी व्यक्तिगत और काम की सारी जानकारी सरकार को देते है जिससे आपको हर परेशानी में सरकार द्वारा मदद प्राप्त होती है |
  • UP Labour Card बनवाने से मेधावी छात्रों को कक्षा 5 से 7 तक 4,000 रुपये, कक्षा 8 से 10 तक 5 हजार रुपये, 11 वीं और 12 वीं में 8 हजार रुपये, स्नातक या इंजीनियरिंग पर 11 से 22 हजार रुपये दिए जाते हैं।
  • मदजूर अगर UP Labour Card करवाता है तो उसकी बेटी की शादी के लिए, सरकार उसे 55,000 रु की मदद देती है।
  • अगर मजदुर बीमार हो जाता है तो UP Labour Card के आधार पर उसे चिकित्सा सुविधा योजना के अंर्गत सुविधा प्रदान करी जाती है |
  • मजदुर कार्ड बनवाने वाले श्रमिक के बच्चों की शिक्षा के लिए 60,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

यह भी पढ़े :-

UP Ration Card List 2021- APL, BPL New List Check | Download Online Apply

उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड 2021 से निम्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं: –

  • निर्माण कामगार अन्ते यती योजना
  • कौशल विकास तकनीकी योजना
  • मेधावी छात्र पुरुवर्ण योजना
  • विकलांग पेंशन योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • सोर ऊर्जा सहायता योजना
  • शिशु हितलाभ योजना
  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
  • निर्माण कार्य दल बालिका सहायता योजना
  • पेंशन सहायता योजना
  • निर्माण कार्य मृत्यु और विकलांगता सहायता योजना
  • कन्या विवाह योजना
  • आवास सहायता योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • मातृत्व हितलाभ योजना

जानिए कौनसे मजदुर उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ?

  • राजमिस्त्री
  • राजमिस्त्री के हेल्पर
  • सडक निर्माण करने वाले
  • लौहार का कम करने वाले
  • भवन निर्माण करने वाले मजदुर
  • मशीन चलने वाले मजदुर
  • बढई का कम करने वाले
  • कुशल कोटि के कामगार
  • टेलीफोन ,हावी आड्डा अदि का निर्माण करने वाले
  • मनरेगा कार्यक्रम के तहत वानिकी का कार्य करने वाला मजदुर

UP Labour Card 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • वह मजदूर जो UP Labour Card 2021 आवेदन कर रहा है उसका आधार कार्ड (Aadhar Card) होना जरूरी है |
  • मजदूर के राशन कार्ड (Rashan Card) की आवश्यकता होती है।
  • मजदूरका बैंक खता होना चाहिए तथा बैंक पासबुक (Bank Passbook) की आवश्यकता होती है।
  • मजदूर की 2 पासपोर्ट फोटो (2 Colored Pass-port Size Photos) की आवश्यकता होती है।
  • पेन कार्ड (Pen Card )होना जरूरी है
  • कोई एक पहचान पत्र चाहिए जिससे सिद्ध हो सके की आवेदक उत्तरप्रदेश का निवासी है |
  • मजदूर अगर कही कार्य करता है तो वहा से अपना एक प्रमाण पत्र जारी करवा ले।

UP Labour Card के लिए पात्रता

  • सबसे पहले तो आवेदक उत्तरप्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • UP Labour Card करने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज होना जरुरी है |
  • UP Labour Card Registration के लिए आवेदक को पिछले 12 महीने में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में काम करने का प्रूफ देना होगा |
  • लेबर कार्ड परिवार के मुखिया के नाम से बनाया जाता है |
Important DatesDocuments Required
Service Begin :- 2015
Last Date for Online Apply :- Unlimited
Aadhar Card
Pen Card
Bank Passbook
 2 Colour Pass-port Size Photos
Mobile Number

Importent Link 

Registration DetailsClick Here
RegistrationClick Here
LoginClick Here
Check UP Labour Card Apply StatusClick Here
Download Labour Card OnlineClick Here
Check UP Labour Card ListClick Here
Official SiteClick Here
UP Official SiteClick Here
Note:-
आवेदन के साथ रू0 20 आवेदन शुल्क तथा रू0 20 प्रथम वर्ष का अंशदान। एक बार में 03 वर्ष का अंशदान भी जमा किया जा सकता है।

Labour Card Registration 2021 Helpline Number

सम्पर्क करे :-

Phone: 0522-2344001 (UPBOCW),

इमेल:-

Email: upbocboardlko@gmail.com (UPBOCW)
atul.singh@margsoftware.com

Labour Card Registration के बारे में जानकारी

इस पोर्टल को निम्नवत् अधिनियमों के अंतर्गत पंजीयन, नवीनीकरण, वार्षिक रिटर्न, निरीक्षण रिपोर्ट इत्यादि के लिए उपयोग किया जा सकता है:-

सामान्य जानकारी, पात्रता एवं समयावधि
उ0 प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में श्रमिक पंजीयन हेतु
पात्रता एवं प्रक्रिया निम्न प्रकार है-

  • ऐसे सभी श्रमिक जो 18 से 60 वर्ष आयु के हैं और जिन्होंने पंजीकरण के समय पिछले
    12 माह में 90 दिनों तक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो |
  • वर्तमान में आपदा को देखते हुये 31.03.2021 तक पंजीयन शुल्क, नवीनीकरण शुल्क एवं विलम्ब शुल्क को 01 वर्ष की अवधि के लिये शून्य कर दिया गया है।
  • निर्माण श्रमिक श्रम विभाग के जिला श्रम कार्यालय/जनसेवा केन्द्रों/बोर्ड की वेबासाइट पर पंजीयन फार्म के साथ दो फोटो, आधार कार्ड, नियोजन प्रमाण पत्र/स्वः प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक की छायाप्रति देना है
  • निर्माण श्रमिक के रूप में गत 12 महीनों में 90 दिनों तक कार्य करने का प्रमाण पत्र सहित रू0 20/- पंजीकरण शुल्क, रू0 20/- प्रति वर्ष के अभिदान (अंशदान) के साथ अधिकतम 03 वर्ष हेतु रू0 60/-एक साथ जमा कर सकते है।
  • जनसेवा केन्द्र / बोर्ड के पोर्टल पर आवेदन दिनांक के भीतर भुगतान करने पर आवेदक का पंजीयन तीन दिन के उपरान्त डीम्ड स्वीकृत हो जायेगा। योजना के समय उसके आवेदन की पात्रता का परीक्षण किया जायेगा।

How To Apply Online For Labour Card ?

Total Time: 30 minutes

  1. Step. Open Official Site

    Labour Department UP: Labour Card Registration & Check List

    सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
    वेबसाइट के होम पेज पर आपको श्रमिक के आप्शन पर क्लिक करना है |

  2. Step. Labour Registration

    श्रमिक पंजीयन का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है |
    जहा पर आपको श्रमिक पंजीयन का आवेदन फॉर्म का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है |

  3. Step. Fill Personal Details

    Labour Department UP: Labour Card Registration & Check List

    अब आपको अपना नाम ,आधार संख्या, अपना मंडल चुने,अपना जनपद चुने , मोबाइल नंबर डाले और
    New Registration के लिए आवेदन करे पर क्लिक करना है |
    आपका Registration हो जायेगा |

  4. Step. Login Process

    अब आपको वापस उपर दी गई लिंक से वेबसाइट पर जाकर Login ID और Password डालकर Login करना है|

  5. Step. Apply Process

    आपको अपना अपना नाम ,पिता का नाम , माता का नाम ,कार्य का प्रकार ,जन्म तिथि ,आयु जाती का नाम आदि जानकारी देनी है |

  6. Step. Upload Documents

    यहा पर आपको अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक , नियोजन प्रमाण पत्र और फोटो आदि अपलोड करके Submit पर क्लिक करना है |

How To Check UP Labour Card Apply Status

  • सबसे पहले आपको उपर दी गई लिंक से आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • अब आपको श्रमिक आप्शन पर क्लिक करना है , तथा पंजीयन की स्थिति पर जाना है |
  • अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जिसमे श्रमिक का विवरण देना होगा ,
  • अब आपको पंजीयन संख्या , मोबाइल नंबर डालकर Search पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने UP Labour Card Apply Status ओपन हो जायेगा |

How To Download UP Labour Card

  • सबसे पहले आपको उपर दी गई लिंक से आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • अब आपको श्रमिक आप्शन पर क्लिक करना है तथा श्रमिक सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है |
Labour Department UP: Labour Card Registration & Check List
  • आधार संख्या और पंजीयन संख्या डालकर सर्च करना है |
  • आपका UP Labour Card डाउनलोड हो जायेगा |

How To Check UP Labour Card List

  • UP Labour Department की वेबसाइट लिंक उपर दी गई है उस पर जाना है |
  • होम पेज पर दिख रहे श्रमिक आप्शन पर क्लिक करना है तथा श्रमिको की सूचि पर जाना है |
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा |
Labour Department UP: Labour Card Registration & Check List
  • आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी |

How To Apply Online For Labour Card (video)

Frequently Asked Questions (FAQ)

1 Q लेबर कार्ड के आवेदन के लिए कितना पैसा लगेगा ?

Ans लेबर कार्ड के आवेदन के लिए सभी मजदूरो को पहले पैसा देना पड़ता था ,परन्तु अब सरकार ने लेबर कार्ड के आवेदन करने की प्रक्रिया बिलकुल निशुल्क कर दी है |

2 Q लेबर कार्ड के आवेदन के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए ?

Ans लेबर कार्ड के आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड , बैंक खता , नियोजक प्रमाण पत्र आदि होना आवश्यक है |

3 Q लेबर कार्ड के आवेदन के लिए कम से कम आयु कितनी होनी चाहिए ?

Ans लेबर कार्ड के आवेदन के लिए कम से कम आयु 18 वर्ष तथा अधिक से अधिक 60 वर्ष है |

4 Q यूपी लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे ?

Ans आधिकारिक वेबसाइट के लिए होम पेज पर दिख रहे श्रमिक आप्शन पर क्लिक करना है तथा श्रमिको की सूचि पर जाना है ओत आपको अपने जनपद और बाकि जानकारी देने के बाद सर्च पर क्लिक करना है |आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी |

Leave a Comment