Driving License Online Apply In UP 2023 | उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

By admin

Updated on:

Name of service:- Driving Licence Online Apply in Uttar Pradesh
Post Date:-16/06/2023 06:00 PM
Post Update Date:-
Short Information:-इस पोस्ट में आपको Driving License आवेदन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी, जैसे Driving License Online Apply कैसे करे, Driving License Apply करने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते हैं, Driving License बनवाने में कितना खर्चा आता है, ये सारीजानकारी आपको आज मिलने वाली हैं।

Driving License क्या है? 

जब किसी नवयुवक की उम्र 18 साल हो जाती है तो उसे एक लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जिसके बिना वो वाहन नहीं चला सकता है, Driving License एक आधिकारिक दस्तावेज है जो एक वयस्क को दुपहिया या 4 पहिया वाहन चलाने की अनुमती देता है। Driving License के बिना वाहन चलाना गैर कानूनी माना जाता है और इसके चलते आपका चालान भी कट सकता है इसलिए किसी भी प्रकार का वाहन चलाने हेतु Driving License का होना अनिवार्य है तभी आप कानून की दृष्टि से वाहन चलाने योग्य होंगे।

Driving License Online Apply In UP

उम्र प्रमाण (Age Proof):

  • आधार कार्ड (Aadhar Card) (बायोमेट्रिक प्रमाण लिया जाता है)
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • TC (Transfer certificate) जिसमे जन्मतिथि उपलब्ध हो.
  • दसवीं क्लास की मार्कशीट (Marksheet of 10th)
  • CGHS कार्ड
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • पासपोर्ट

इसके अलावा आपको हाल ही में लिया गया Passport size Photo और खुद का पता लिखा हुआ खाली रजिस्टर्ड लिफाफा भी Self Physical Fitness Certificate के साथ देना होता है।

Driving License का आवेदन शुल्क कितना है?

ज्यादातर लोगों के मन में Driving License से संबंधित कई सवाल होते हैं जिनमें से एक है कि आखिर Driving License बनवाने के लिए खर्चा कितना होता है?

इसके बारे में भी हम आपको पूरी जानकारी देंगे|

{License के प्रकार}   {Fees रुपये में}
Learners License200
Learners License renewal  200
Driving License Fee200
Driver License test               300
Driving license renewal     200
Issue of renewed driving license 200

Documents Required

यदि आप शीघ्र ही बिना किसी तकलीफ के अपना Driving License प्राप्त करना चाहते हैं तो आप को नीचे बताये गए जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ ही लाइसेंस अप्लाई करना होगा. आप ये सुनिश्चित कर लें की नीचे बताये गए Documents में से कोई एक Document आपके पास हों। आपको स्थायी पता के लिए इनमे से कोई एक Document देना अनिवार्य होता है (Proof of address):

  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • बिजली बिल
  • आधार कार्ड
  • अपने घर का दस्तावेज़
  • LPG बिल के साथ घर का रेंट एग्रीमेंट
  • बिजली बिल के साथ घर का रेंट एग्रीमेंट

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link 

Learners Licence ApplyClick Here
Driving Licence ApplyClick Here
Application StatusClick Here
Official WebsiteClick Here
Note:-
1. नया आवेदक पहले Learners Licence के लिए आवेदन करें | 
2. आवेदन करते वक्त site के द्वारा दी जाने वाली receipt या print को अपने device में save या print कर ले| 

Learners Licence Online आवेदन कैसे करें?

Driving licence online apply in Uttar Pradesh में सबसे पहले आपको Learning License के लिए अप्लाई करना होगा।

  • इस आर्टिकल में हम Step By Step सारी जरूरी बातें बताएंगे जिससे आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • तो आइए जानिए आप घर बैठे कैसे ऑनलाइन Learning License आवेदन कर सकेंगे step by step-
  • Step 1: नीचे दिए गए Link पर Click करें 
  • Step 2: Website लोड हो जाने के बाद आपके सामने Sarathi Parivahan का Website खुल जायेगा, आपको अपना राज्य चुनना है जिस राज्य में आप रहते हैं।
  • Step 3: इसके बाद हमें Left Side पर Apply Online पर जा कर New Learner License पर Click कर देना है क्योंकि Driving License आवेदन करने के लिए पहले आपको Learner License की आवश्यकता होती है।
  • Step 4: Learning Licence Issue करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होंगी फिर Continue पर Click करें:
  • FILL APPLICATION DETAILS
  • UPLOAD DOCUMENTS
  • UPLOAD PHOTO AND SIGNATURE
  • FEE PAYMENT
  • VERIFY THE PAY STATUS
  • PRINT THE RECEIPT
  • Step 5: आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ पर पहले अपनी category select करेंगे यदि आप किसी special category से belong करते हो तो ही आपको ये fill करना है। अगर आपके पास पहले से एक Learning Licence है तो नीचे वाले ऑप्शन “Applicant holds learning licence, enter LL number” पर क्लिक करें। Learning Licence का नंबर और date of birth डाल दें। अगर आपके पास Learning Licence नहीं है तो पहला ऑप्शन “Application doesn’t hold driving/ learning licence” को choose करें और इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  • Step 6: इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और Generate OTP पर क्लिक करें। OTP डालने के बाद authenticate with Sarathi पर क्लिक कर दें।
  • Step 7: आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, यहाँ पर आपको अपने कुछ Details भरने होते हैं जैसे कि –
  • State, RTO Office, Pin Code
  • Personal Information
  • Qualification
  • इसके बाद आपको present address और permanent address fill करना है,
  • अगर आपका present address और permanent address एक ही है तो आपको इसे fill करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप ऊपर के चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • Step 8: आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, यहाँ पर print acknowledgement पर क्लिक कर दें।
  • Step 9: इसे अपने System में Save करके रख ले।
  • Step 10: अब आपको यहाँ पर आवेदन शुल्क Pay करना है। यह 300 रुपये से लेकर 900 रुपये के बीच में हो सकती है। फीस Pay करने के लिए Proceed पर क्लिक करें।
  • Step 11: इसके बाद
  • Bank
  • Gateway
  • Treasury
  • Captcha code
  • Email ID
  • Step 12: आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा। यहाँ पर terms and conditions को accept करने के बाद, proceed for payment पर क्लिक करें। अब आपको एक pop up मैसेज आएगा उसमें ok पर क्लिक कर दें।
  • Step 13: पेमेंट आप अपने डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, BHIM UPI से कर सकते हैं। आप यहां E-Banking का प्रयोग कर सकते हैं। यहाँ से आप अपना बैंक Select कर ले और Pay Now पर क्लिक करें।
  • Step 14: पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आप एक पेज पर redirect हो जाएंगे। यहाँ पर आप Print Script पर Click करें। अपना रिसिप्ट Download  हो जाने के बाद आगे बढ़े।
  • Step 15: अब यहाँ पर आपको address proof देना है। इसमें भी आपको document, proof, document number, issue date डालना है। इसके बाद choose file पर क्लिक करें और अपना document upload करले। इसके बाद confirm पर क्लिक करें। अब आगे बढ़ने के लिए next पर click करें।
  • Step 16: अब आपको अपना Photo and signature Upload करना होता हेै। Upload करने के लिए proceed पर क्लिक करें।
  • Step 17: आपके सामने एक पेज आ जायेगा जहां पर Photo and signature Upload कर ले, successfully insert होने के बाद next पर क्लिक करें।
  • Step 18: अब आप Format 1 or Format 1A प्रिंट कर ले। इसके बाद अपना Slot book करने के लिए proceed पर क्लिक करें।
  • Step 19: आपके दिए गये मोबाइल नंबर पर send किया गया code डालकर submit पर क्लिक करें।
  • Step 20: अब एक बार आपके सामने आपकी भरी सारी जानकारी आ जायेगी, सुनिश्चित करने के बाद proceed to book पर क्लिक करें।
  • Step 21: अब आपके सामने Date की Available slot आ जाएगी। यहाँ पर अब आप Available Date choose कर सकते हैं। हरे रंग से दर्शाया गया स्लॉट Available होता है वहीं लाल का मतलब है कि उस Date पर कोई slot नहीं है और नीले रंग से छुट्टी को दर्शाया जाता है। Date के बाद Time choose कर ले और book slot पर क्लिक करें।
  • Step 22: इसके बाद confirm पर क्लिक करें और इसे print करके अपने पास रखें।
  • इस तरह से आपका Learning Licence का ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Driving License Online आवेदन कैसे करें? Full Process

Learning License के बाद Driving Licence के लिए आवेदन करना होता है जिसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं

Step 1: सर्वप्रथम parivahan.gov.in वेबसाइट को open करें और Driving Licence related services पर क्लिक करें।

Step 2: यहाँ पर आपको अपना राज्य चुनना होगा।

Step 3: अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें आपको New Driving Licence पर क्लिक करना है।

Step 4: अब आपको simply Learner’s Licence number और Date of birth fill करके ok पर click करना है

Step 5: अब आपके आपके Learner’s Licence में दी गयी सारी details show हो जाएंगी यहां पर आपको केवल Vehicle Type choose करने के बाद submit पर क्लिक कर देना है। अब आपको आया हुआ popup message में ok पर क्लिक कर देना है।

Step 6: अब आप अपना application form डाउनलोड कर लें।

Step 7: अब आप Format 1 or Format 1A प्रिंट कर ले और Next पर क्लिक करें।

Step 8: साइट पर जाएं और fee payment पर क्लिक करें।

Step 9: Application number और Date of birth सबमिट करने के बाद बाद click here to calculate fee पर क्लिक करें। यहाँ पर bank/ gateway/ Treasury, captcha code, email id, mobile number भर दे और pay now पर क्लिक करें।

Step 10: आपके सामने terms and conditions का एक पेज खुल जायेगा उसे accept करने के बाद proceed for payment पर क्लिक करें।

Step 11: आप अपने डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, BHIM UPI से भुगतान कर सकते हैं। यहाँ से आप अपना बैंक सिलेक्ट कर ले और Pay Now पर क्लिक करें।सभी डिटेल्स डालके आपको पेमेंट करे|

Step 12: आपका भुगतान सफलतापूर्वक हो जाने के बाद captcha code डालकर आप रिसिप्ट प्रिंट करवा सकते हैं।

Step 13: इसके बाद Slot book करने के लिए proceed पर Click करें।

Step 14:  अब आपको Application number, Date of birth और verification code डालकर सबमिट करना होगा।

Step 15: आपके पेज पर सारी details आ जाएंगी इसमें आप अपना requested transaction select करने के बाद Proceed to Book पर click करे।

Step 16: अब आपके सामने Date की Available slot आ जाएगी यहाँ पर आप Available Date के बाद Time choose कर ले और book slot पर क्लिक करें।

Step 17: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक code सेंड किया जाएगा उस code को डालकर submit पर क्लिक करें।

Step 18: अब आप confirm to book slot पर क्लिक कर दें।

Step 19: यहाँ आप अपने application को PDF की form में save कर सकते हैं।

•जब आप Driving Licence test के लिए जाएं तो अपने साथ application form, form 1, form 1A और भुगतान receipt लेकर जाए।

इस प्रकार आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे जारी करा सकते हैं।

आज के पोस्ट में हमने जाना की ड्राइविंग लाइसेंस क्या है (What is driving license in hindi).

और हमने यह जाना की How To Driving License Online & Offline Apply In Uttar Pradesh

इसके अलावा हमने ये भी जाना की ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाए?

इसका होना उस हर इंसान के लिए जरुरी है जो two wheeler या फिर four wheeler चलाना चाहता है। 

ड्राइविंग लाइसेंस के बिना सड़क में जाकर वाहन की ड्राइविंग नहीं की जा सकती है क्यूंकि ये एक बहुत बड़ा कानूनन अपराध कहलाता है और इसके लिए जुरमाना और सजा भी हो सकती है.

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. Driving License Test में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं?

Ans Test में 15 प्रश्न हैं, जिनमें से आवेदकों को 9 का सही उत्तर देना आवश्यक है यदि वे अपना Learner License प्राप्त करना चाहते हैं, और प्रत्येक उत्तर 30 Second में पूरा किया जाना चाहिए।

Q2. अगर मैं Driving License Test में फेल हो जाता हूं तो क्या होगा?

Ans आपको अपना Learner License प्राप्त करने के लिए सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। … यदि आप परीक्षा में असफल हो जाते हैं, तो आपको एक सप्ताह के बाद फिर से परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा, आप Learner License जारी होने की तारीख के 30 दिन बाद Driving License के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q3. भारत में Driving Test के लिए कितने प्रयासों की अनुमति है?

Ans जो आवेदक परीक्षा पास नहीं करते हैं वे एक सप्ताह के बाद फिर से आवेदन करने के पात्र हैं। एक बार जब आवेदक परीक्षा में विफल हो जाता है, तो उन्हें केवल दो और प्रयास मिलते हैं

Q4. Driving License क्यों महत्वपूर्ण है?

Ans Driving License (DL) भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि यह नागरिकों को गाड़ी चलाने की अनुमति देता है और साथ ही एक वैध पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है। यदि लोग अपना Driving License खो देते हैं, तो वे इसे जारी करने वाले RTO (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) से आसानी से Duplicate Driving License प्राप्त कर सकते हैं।

Q5. भारत में बिना License के गाड़ी चलाने पर क्या सज़ा है?

Ans यदि आप बिना License के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो आप पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे uponlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Related Post

UP Gehu kharid Online Registration 2024 | उत्तर प्रदेश गेंहू खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Name of service:- UP Gehu kharid Online Registration 2024 Post Date:- 16/04/2024 State Name:- उत्तर प्रदेश UP Type of Post:- उत्तर प्रदेश सरकारी योजना Beneficiary:- उत्तर प्रदेश राज्य ...

OICL AO Recruitment 2024 Online Apply – Official Notification

Name of Job:- OICL AO Vacancy 2024 Post Date:- 12/04/2024 Recruitment Year:- 2024 Application Mode:- Online Advt. No:- 03/2024 Category:- Recruitment Job Location:- All Over India Authority:- Oriantal ...

UPSSSC Junior Engineer Civil Recruitment 2024 Online Apply – Official Notification

Name of Job:- UPSSSC Junior Engineer Civil Vacancy 2024 Post Date:- 08/04/2024 Recruitment Year:- 2024 Application Mode:- Online Category:- Recruitment Job Location:- Uttar Pradesh Advt. No:- 08 Exam ...

UPSSSC Mandi Pirshad Secretary Recruitment 2024 Online Apply – Official Notification

Name of Job:- UP Mandi Parishad Secretary Vacancy 2024 Post Date:- 04/04/2024 Recruitment Year:- 2024 Application Mode:- Online Category:- Recruitment Job Location:- Uttar Pradesh Advt. No:- 06 – ...

Leave a Comment