Manav Sampada Portal UP | मानव सम्पदा पोर्टल छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

By admin

Published on:

Manav Sampada UP:- भारत सरकार डिजिटलीकरण कीर प्रक्रिया को पहले के मुकाबले काफी तेज कर चुकी है. हमारे लिए जरुरी ज्यादातर सर्विस ऑनलाइन हो चुकी है. लेकिन हमारे शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी जब छुट्टी के लिए आवेदन करते है तो वही पुराना तरीका उपयोग में हो रहा है. इसी को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश सरकार ने एमएचआरडी की मदद से Manav Sampada Portal की शुरुआत की है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इस पोर्टल की जानकारी, इसके उद्देश, लाभ और पात्रता, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और छुट्टी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

Manav Sampada Portal UP

Manav Sampada UP

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शिक्षा परिषद् ने एक नया आदेश जारी किया है जिसके अनुसार अगर किसी भी शिक्षक अथवा गैर शिक्षक कर्मचारी को छुट्टी लेनी है तो ऑनलाइन एप्लीकेशन देना होगा. इसी के लिए मानव संपदा पोर्टल की शुरुआत की गिया है. अब आगे से सभी स्कूल में टीचर और सहायक कर्मचारी छुट्टी लेने के लिए इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करेंगे. इस पोर्टल पर आपकी छुट्टी और सर्विस का रिकॉर्ड मेन्टेन किया जायेगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे है.

उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारी अपने मन के हिसाब से छुट्टी ले सकते हैं और वह भी ऑनलाइन आवेदन कर के

key highlights

Name of serviceManav Sampada Portal
Launched ByGovt of India
BeneficiariesAll Indian Citizens
Objectivesto maintain records related to leaving and services
Official Websitehttp://ehrms.upsdc.gov.in/
Year2023

Manav Sampada UP का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

मानव संपदा पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य कर्मचारियों को ऑनलाइन माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन की सर्विस प्रदान करना है. इस पोर्टल का उपयोग करके सभी स्कूल के अंदर शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी अपने जरूरी छुट्टी के लिए आवेदन कर पाएंगे. इस पोर्टल के माध्यम से सरकार के पास पूरा रिकॉर्ड रहेगा कि कौन सा कर्मचारी कब छुट्टी ले रहा है और कितनी छुट्टी ले रहा है. अब छुट्टी के लिए किसी भी कर्मचारी को प्रदेश के अन्य कार्यालय में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी. जिससे समय भी बचेगा और पैसे की भी बचत होगी. इसके साथ ही कर्मचारियों का सर्विस रिकॉर्ड भी इसमें मेंटेन किया जाएगा.

EHRMS UP पोर्टल पर उपलब्ध छुट्टी के प्रकार

  • चाइल्ड केयर लीव
  • मेटरनिटी लीव
  • मिसकैरेज लीव
  • कैजुअल लीव
  • मेडिकल लीव

Manav Sampada Portal से क्या लाभ है ?

  • मानव संपदा पोर्टल के ऊपर सरकार के सभी विभागों के कर्मचारियों का रिकॉर्ड दर्ज किया जायेगा जिससे उनके छुट्टी और सर्विस के रिकॉर्ड को मेन्टेन करने में आसानी होगी.
  • अगर उत्तर प्रदेश का कोई भी सरकारी कर्मचारी छुट्टी लेना चाहता है तो उसे इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना जरुरी है.
  • इस पोर्टल पर सभी सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों का सम्पूर्ण विवरण पहले से ही दर्ज होगा.
  • पहले इस पोर्टल की सुविधा डॉक्टर, कर्मचारियों और अधिकारीयों के लिए चालू की गई थी जिससे सरकार को बहुत फायदा हुआ है. इसलिए अब इस मॉडल को सम्पूर्ण राज्य में सभी विभागों में लागू किया जा रहा है.
  • इस पोर्टल के माध्यम से सभी छुट्टी के आवेदन और एप्लीकेशन अब ऑनलाइन ही स्वीकार कर लिए जायेंगे.
  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के अलावा शिक्षक भी उठा सकते है.

Eligibility Criteria

  • इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सिर्फ उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी कर्मचारी ही कर पाएंगे.
  • सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए ही यह पोर्टल है.
  • छुट्टी के लिए आवेदन होने से पहले रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है.

Documents Required

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक की सर्विस आईडी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक की ईमेल आईडी

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

Online ApplyClick Here
Data Entry StatusClick Here
Office ListClick Here
Download User ManualClick Here
PI Status ReportClick Here
Mobile ApplicationClick Here
Official WebsiteClick Here
UP Official WebsiteClick Here
Note:-
हमने आपको इस पोस्ट में मानव सम्पदा पोर्टल के बारे में जानकारी दी है. अगर आप इसमें आवेदन करने की इच्छा रखते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े. नीचे हम आपको इसमें आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी बता रहे है.

Read Also-

मानव सम्पदा पोर्टल छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से छुट्टी लेने हेतु आपको 2 स्टेप में आवेदन करना होता है. अगर आप उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी हैं तो नीचे बताएगी प्रोसेस को उपयोग में लेकर आप छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

manav sampada

Step 1

  • सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • यहां पर आपके सामने एक होम पेज खुलेगा.
  • होम पेज के ऊपर आपको eHRMS Login का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें.
  • फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा.
  • यहां पर आपको अपने डिपार्टमेंट हेड क्वार्टर यूजर आईडी आदि का चुनाव करना होगा उसके बाद पासवर्ड और कैप्चा का उपयोग करके लॉगइन करना होगा.
  • लॉग इन करने के बाद एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जहां पर एक ओटीपी डालने का विकल्प आपके सामने आएगा.
  • लॉगइन होने के बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आए ओटीपी को आप को वेरीफाई करना होगा उसके बाद आपको स्टेप 2 को फॉलो करना होगा.

Step 2

  • आपको Online Leave पर क्लिक करने के बाद Apply Leave पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद Select Reporting Officer पर क्लिक करना होगा.
  • Add A Reporting Officer के के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा.
  • यहां पर आपको Online Service में Leave का चुनाव करना है और डेस्टिनेशन में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर चुनना है.
  • रिपोर्टिंग ऑफिसर के अंदर आपको संबंधित अधिकारी का नाम सेलेक्ट करके उसे सेव कर देना है.
  • उसके बाद Online Leave पर जाकर Apply Leave पर जाना है.
  • Leave Type में Leave सेलेक्ट करे,
  • छुट्टी कब से कब तक चाहिए उस डेट का चुनाव करे.
  • Ground में आपको अपनी छुट्टी का कारण लिखना है.
  • Address During Leave में अपने रहने का एड्रेस लिखना है और Submit करने के बाद ok कर देना है.
  • इस प्रकार से आप ऑनलाइन अपना छुट्टी का आवेदन कर पाएंगे.

State Wise EHRMS Registration Link

Arunachal PradeshClick Here
AssamClick Here
BiharClick Here
ChandigarhClick Here
ChhattisgarhClick Here
Dadar And Nagar Haveli And Daman And DiuClick Here
DelhiClick Here
GoaClick Here
GujaratClick Here
Himachal PradeshClick Here
HRMS Demon StraitClick Here
JharkhandClick Here
MaharashtraClick Here
MizoramClick Here
PuducherryClick Here
PunjabClick Here
SikkimClick Here
TelanganaClick Here
Uttar PradeshClick Here
UttarakhandClick Here

Manav Sampada Portal Service Book कैसे देखे?

  • सर्विस बुक देखने के लिए सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • यहां पर आपके सामने एक होम पेज खुलेगा
  • होम पेज के ऊपर आपको eHRMS Login का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा
  • यहां पर आपको अपने डिपार्टमेंट हेड क्वार्टर यूजर आईडी आदि का चुनाव करना होगा उसके बाद पासवर्ड और कैप्चा का उपयोग करके लॉगइन करना होगा.
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने एंप्लोई डैशबोर्ड खुल जाएगा
  • यहां पर आपको एंप्लॉय सर्विस बुक डिटेल्स का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको स्टेट का नाम पेरेंट्स डिपार्टमेंट प्रजेंट पोस्टिंग ऑफिस स्टेट प्रजेंट पोस्टिंग ऑफिस डिस्ट्रिक्ट एम्पलाई कोड कैप्चर टेस्ट आदि भरना होगा
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है
  • आपके सामने स्क्रीन पर आपकी मानव संपदा सर्विस बुक नजर आ जाएगी आप इसमें जानकारी देख सकते हैं अथवा इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं

मानव संपदा Salary Slip डाउनलोड कैसे करे ?

  • सर्विस बुक देखने के लिए सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • यहां पर आपके सामने एक होम पेज खुलेगा
  • होम पेज के ऊपर आपको eHRMS Login का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा
  • यहां पर आपको अपने डिपार्टमेंट हेड क्वार्टर यूजर आईडी आदि का चुनाव करना होगा उसके बाद पासवर्ड और कैप्चा का उपयोग करके लॉगइन करना होगा.
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने एंप्लोई डैशबोर्ड खुल जाएगा
  • यहाँ पर आपको Payroll का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपको सैलरी स्लिप का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आप जिस महीने और साल की सैलरी स्लिप लेना चाहते है वह सेलेक्ट करे.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सैलरी स्लिप नजर आ जाएगी, आप उसे डाउनलोड कर सकते है.

m-STHAPNA App कैसे डाउनलोड करे?

  • मानव संपदा एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • होम पेज पर आपको m-sthapna ऐप के डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे.
  • जहां पर आपको m-sthapna ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने का विकल्प मिल जाएगा.
  • इस ऐप के माध्यम से आप किस प्रकार से छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए यूजर मैनुअल का लिंक भी आपको दिया हुआ है.

CONTACT DETAILS

हमने आपको इस पोस्ट में मानव संपदा पोर्टल के बारे में जानकारी दी है. फिर भी ऐसा हो सकता है कि आपको टेक्निकल अथवा सॉफ्टवेयर की कोई परेशानी का सामना करना पड़े. ऐसे में आप मानव संपदा पोर्टल की टेक्निकल और अदर सपोर्ट टीम से कांटेक्ट करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं. इसकी डिटेल हम आपको नीचे दे रहे हैं.

  • Technical Support:-(Software Problems)
    • NIC, Manav Sampada Technical Support Team –
    • Email ID- ehrms-up@gov.in
  • Other Support:-(Data Entry / Modification)
    • Contact your Establishment office Manav Sampada Nodal Officer.

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. सेंट्रल गवर्नमेंट मानव संपदा सॉफ्टवेयर को स्टेट गवर्नमेंट के लिए लागू करने हेतु क्या स्टेप फॉलो करती है?

Ans eHRMS स्टेट नोडल ऑफिसर अपनी स्टेट को एनरोल करने के लिए एक रिक्वेस्ट भेजेगा. आगे एडमिनिस्ट्रेटर रिक्वेस्ट को वेरीफाई करेगा और स्टेट को मानव संपदा सॉफ्टवेर मिल जायेगा.

Q2. अगर राज्य सरकार ने मानव सम्पदा सॉफ्टवेर को लागू नहीं किया है तो कोई एक डिपार्टमेंट अपनी मर्जी से इसका उपयोग कर सकता है?

Ans हां, अगर आपकी स्टेट गवर्नमेंट ने लागू नहीं किया है तो भी कोई भी डिपार्टमेंट इसे लागू कर सकते है.

Q3. क्या मानव सम्पदा पोर्टल के लिए कोई एप्लीकेशन भी उपलब्ध है?

Ans हां, इस सर्विस के उपयोग हेतु एम-स्थापना एप्लीकेशन उपलब्ध है.

Q4. eHRMS पोर्टल पर आप किस प्रकार की छुट्टियों के लिए आवेदन कर सकते है?

Ans चाइल्ड केयर लीव
मेटरनिटी लीव
मिसकैरेज लीव
कैजुअल लीव
मेडिकल लीव

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुंचाते रहेंगे  uponlineportal.com, तो आप हमारे  Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Related Post

UP Allahabad High Court Vacancy 2024 – Online Apply, Official Notification

Name of Job:- UP Allahabad High Court Recruitment 2024 Post Date:- 28/03/2024 Recruitment Year:- 2024 Application Mode:- Online Advt. No:- 11/2022/2023 Category:- Recruitment, Govt Jobs Job Location:- UP ...

SSC SI Delhi & CAPF CPO SI Examination 2024 Online Apply – Eligibility, Selection Process

Name of Job:- SSC SI Delhi & CAPF CPO SI Examination 2024 Post Date:- 26/03/2024 Total Vacancy:- 4187 Recruitment Year:- 2024 Application Mode:- Online Advt. No:- 04/2024 Category:- ...

UP Anganwadi Worker Bharti 2024 – Online Apply, Official Notification

Name of Job:- UP Anganwadi Bharti 2024 Online Apply Post Date:- 23/03/2024 Total Vacancy:- 25753 Recruitment Year:- 2024 Application Mode:- Online Advt. No:- 02/2024 Category:- Recruitment Job Location:- ...

UP Metro Recruitment 2024 | उत्तर प्रदेश मेट्रो में अलग-अलग विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Name of Job:- UP Metro Vacancy 2024 Online Apply Post Date:- 23/03/2024 Total Vacancy:- 439 Recruitment Year:- 2024 Application Mode:- Online Category:- Recruitment Advt. No:- O/M/ 01/2024 Job ...

1 thought on “Manav Sampada Portal UP | मानव सम्पदा पोर्टल छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?”

Leave a Comment