UP One District One Product Scheme – ODOP UP

By admin

Published on:

Name of service:-ODOP UP / UP One District One Product Scheme
Post Date:-25/08/2023
Organization:-
Mode of Apply:-Online
Type of Post:-Sarkari Yojana
Short Information:-राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत एक जिला एक उत्पाद योजना चलाई जा रही है। उत्तर प्रदेश में इस योजना को ODOP UP / UP One District One Product Scheme के नाम से जाना जाता है। अगर आप भी इस योजना के बारे में जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।

UP One District One Product Scheme

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्यमियों के संरक्षण के लिए वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम की शुरुआत की गई है। इसी योजना के माध्यम से सभी जिलों का अपना एक प्रोडक्ट होगा जो उस जिले की पहचान बन जाएगा। उस प्रोडक्ट को बिजनेस की सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की श्रेणी में रखा जाएगा। जिससे उस राज्य के बेरोजगार युवा उस प्रोडक्ट का उत्पादन करके अपना खुद का रोजगार कर सकें।

UP One District One Product Scheme – ODOP UP

अगर आप भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक जिला एक उत्पाद योजना से जुड़ कर इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

मैं आपको इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की डिटेल जैसे योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया, टेंडर डाउनलोड करने की प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर जैसी जानकारी नीचे देने वाला हूं। इसके लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

एक जिला एक उत्पाद योजना क्या है

केंद्र सरकार द्वारा भारत के प्रत्येक राज्य के नागरिकों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत देश के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले का अपना एक प्रोडक्ट होगा जो उसकी पहचान बनेगा।

उस जिले के लोग उस प्रोडक्ट का उत्पादन करेंगे और अपना खुद का बिजनेस करेंगे। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम श्रेणी के इस उद्योग में सरकार द्वारा आपको ट्रेनिंग और पैसा भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

किसी भी जिले के संपूर्ण विकास के लिए इस प्रकार की योजना बहुत ही आवश्यक है। किसी एक प्रोडक्ट पर फोकस करके उसे उस जिले की पहचान बनाना ही इस योजना का कार्य है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत 75 जनपदों के 5 सालों में 2500000 से भी अधिक लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है। इस योजना के अंतर्गत 89000 करोड रुपए से अधिक का निर्यात उत्तर प्रदेश से अब तक किया जा चुका है।

इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे लघु उद्योग के सामान जैसे कांच का सामान, लखनवी कढ़ाई युक्त कापरे, छोटे-छोटे आइटम जिन्हें हाथों से बनाया जाता है। ऐसी आइटम हर जिले की पहचान बन रहे हैं। सरकार ऐसी लघु उद्योगों को प्रोत्साहित कर रही है और उनके लिए ट्रेनिंग और पैसा दोनों उपलब्ध करवा रही है।

UP ODOP Scheme के उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने के पीछे राज्य की हस्तशिल्प, हस्त कला और अद्वितीय कौशल को सुरक्षित और विकसित रखना है। ताकि प्रत्येक जिले के अंदर इस प्रकार की कला को सृजित किया जा सके और आर्थिक सुधार के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

इसके लिए सरकार कच्चा माल, डिजाइन का ट्रेनिंग, तकनीकी ट्रेनिंग और बाजार में उपलब्ध सामान के बारे में जानकारी उपलब्ध करवा रही है। इसे स्थानीय छोटे-छोटे कारीगरों को बहुत ज्यादा मुनाफा हो रहा है और वह घर बैठे ही अपने जिले में ही रोजगार कर पा रहे हैं।

इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार छोटे-मोटे कलाकारों को आर्थिक सहायता दे रही है जिससे राज्य फाइनेंशियल सिक्योर बनेगा और आर्थिक समृद्धि का प्रतीक बनकर उभरेगा।

Benefits

  • उत्तर प्रदेश वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम के अंतर्गत 2500000 से भी अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है जिससे सकल घरेलू उत्पाद बढ़ेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत छोटे-छोटे स्थानीय कारोबारियों, शिल्पीयों, बुनकरों और उद्यमियों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत जितने भी प्रोडक्ट सिलेक्ट किए जाएंगे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान की जाएगी और उन्हें एक ब्रांड बनाया जाएगा जो उत्तर प्रदेश के अलग पहचान बन जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से प्रत्येक जिले में लघु मध्यम और रेगुलर उद्योगों को मदद मिलेगी जिससे वह जल्दी-जल्दी वृद्धि कर पाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत छोटे छोटे व्यवसायियों को अनुदान की व्यवस्था भी दी गई है। साथ ही कई प्रकार के ट्रेनिंग और सुविधा केंद्र भी बनाए गए हैं। जहां पर आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
  • इसी योजना के अंतर्गत छोटे-मोटे व्यापारियों और उद्यमियों को लोन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी ताकि वह अपने उत्पाद को और अपने बिजनेस को बढ़ा सकें।
  • योजना के अंतर्गत जितने भी प्रोडक्ट रहेंगे उनको लोगों तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग किया जाएगा और प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी की जाएगी जिससे योजना को जल्दी बढ़ावा मिल सके।

One District One Product Scheme के तहत जिला और उत्पाद की सूची

जिले का नामउत्पाद का नामजिले का नामउत्पाद का नाम 
आगराचमड़ा उत्पादहापुड़होम फर्निशिंग
अमरोहावाद्य यंत्र (ढोलक)हाथरसहैंडलूम
अलीगढ़ताले एवं हार्डवेयरहमीरपुरहींग
औरेयादूध प्रसंस्करण (देसी घी)जालौनजूते
आजमगढ़काली मिट्टी की कलाकृतियाँजौनपुरहस्तनिर्मित कागज कला
आंबेडकर नगरवस्त्र उत्पादझांसीऊनी कालीन (दरी)
अयोध्यागुड़कौशाम्बीसॉफ्ट ट्वॉयज
अमेठीमूँज उत्पादकन्नौजखाद्य प्रसंस्करण (केला)
बदायूज़री जरदोज़ी उत्पादकुशीनगरइत्र
बागपतहोम फर्नीशिंगकानपुर देहातकेला फाइबर उत्पाद
बहराइचगेहूँ डंठल (हस्तकला) उत्पादकानपुर नगरएल्युमिनियम बर्तन
बरेलीज़री-ज़रदोज़ीकासगंजचमड़ा उत्पाद
बलियाबिंदी उत्पादलखीमपुरखीरीज़री-जरदोज़ी
बस्तीकाष्ठ कलाललितपुरजनजातीय शिल्प
बलरामपुरखाद्य प्रसंस्करण (दाल)लखनऊज़री सिल्क साड़ी
भदोहीकालीन (दरी)महाराजगंजचिकनकारी एवं ज़री ज़रदोज़ी
बांदाशज़र पत्थर शिल्पमेरठफर्नीचर
बिजनौरकाष्ठ कलामहोबाखेल की सामग्री
बाराबंकीवस्त्र उत्पादमिर्ज़ापुरगौरा पत्थर
बुलंदशहरसिरेमिक उत्पादमैनपुरीकालीन
चंदौलीज़री-ज़रदोज़ीमुरादाबादतारकशी कला
चित्रकूटलकड़ी के खिलौनेमथुराधातु शिल्प
देवरियासजावट के सामानमुज़फ्फर नगरसैनिटरी फिटिंग
इटावावस्त्र उद्योगमऊगुड़
एटाघुंघरू, घंटी एवं पीतल उत्पादपीलीभीतवस्त्र उत्पाद
फरुखाबादवस्त्र छपाईप्रतापगढ़बांसुरी
फतेहपुरबेटशीट एवं आयरन फैब्रीकेशन वर्क्सप्रयागराजखाद्य प्रसंस्करण (आंवला)
फ़िरोज़ाबादकांच के उत्पादरायबरेलीकाष्ठ कला
गौतमबुद्ध नगररेडीमेड गार्मेंटरामपुरपैचवर्क के साथ एप्लिक वर्क, जरी पैचवर्क
गाज़ीपुरजूट वॉल हैंगिंगसंत कबीर नगरब्रासवेयर
गाज़ियाबादअभियांत्रिकी सामग्रीशाहजहांपुरज़री-ज़रदोज़ी
गोंडाखाद्य प्रसंस्करण (दाल)शामलीलौहकला
गोरखपुरटेराकोटासहारनपुरलकड़ी पर नक्काशी
श्रावस्तीजनजातीय शिल्पसोनभद्रकालीन
संभलहस्तशिल्प (हॉर्न-बोन)सुल्तानपुरमूँज उत्पाद
सिद्धार्थनगरकाला नमक चावलउन्नावज़री-जरदोज़ी
सीतापुरदरीवाराणसीबनारसी रेशम साड़ी

(ODOP UP) One District One Product Scheme का के मुख्य तथ्य

  • ODOP UP के माध्यम से युवाओं को आकर्षित किया जाएगा जिससे उन्हें रोजगार का अवसर मिल सके।
  • ODOP UP के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी छोटे-छोटे गांव के प्रोडक्ट भी देश-विदेश में फेमस हो जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से सभी प्रकार के उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिए नई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा और मॉडल टेक्नोलॉजी के हिसाब से ही सभी को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में पारंपरिक उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि वह उस जिले की पहचान बन सके।

Documents Required

  • आवेदक का पैन कार्ड
  • प्रोजेक्ट की संपूर्ण रिपोर्ट
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • कंपनी के मेमोरेंडम आर्टिकल्स
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अभी तक के बिजनेस का प्रमाण पत्र
  • आवेदक के बिजनेस के स्वामित्व के दस्तावेज
  • कंपनी की डिटेल और उसके आवश्यक दस्तावेज
  • कंपनी और आवेदक की आयकर रिटर्ंस की जानकारी

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं।

Important Link

Gramin Awas Yojana In UPClick Here
UP Parivarik Labh YojanaClick Here
UP Free Tablet Smartphone YojanaClick Here
Official WebsiteClick Here
UP Official WebsiteClick Here
Note:-
अगर आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत आवेदन करके इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को नीचे अंत तक पढ़े। मैं आपको स्टेप बाय स्टेप सभी प्रकार की प्रोसेस नीचे बता रहा हूं।

Read Also-

अमेजॉन काला हॉट एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया (Buyers)

  • यहां पर आपको होम पेज पर Buyers and Sellers Platform के dropdown-menu में अमेज़न और उसके बाद Buyer के लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी जा रही है आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

ODOP UP लाभ राशि योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ODOP योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर आपको Apply Online के ड्रॉपडाउन में ODOP Margin Money Scheme के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने इस योजना का एक आवेदन फॉर्म खुलेगा उसमें जो भी जानकारी आप से पूछी जा रही है आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

UP ODOP ट्रेडिंग तथा टूल किट योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ODOP योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पर आपको Apply Online के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको ODOP Traning and Toolkit Scheme के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको One District One Product Training and Toolkit Scheme के सेक्शन में नजर आ रहे अप्लाई बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको यहां पर New User Registration का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा इसमें जो भी जानकारी आप से पूछी जा रही है आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद में आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाएगा उसका उपयोग करके आपको लॉगइन करना है।
  • इस प्रकार से आप आसानी से इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

अमेजॉन काला हॉट एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया (Sellers)

  • सबसे पहले आपको ODOP योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • यहां पर आपको होम पेज पर Buyers and Sellers Platform के dropdown-menu में अमेज़न और उसके बाद Sellers के लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी जा रही है आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

ODOP UP सभी महत्वपूर्ण डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ODOP योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर आपको Download कब विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प नजर आएंगे जैसे ODOP बुक, कॉफी टेबल बुक, ODOP बुकलेट आर्काइव, एप्लीकेशन फॉर्म, ODOP MDA, ब्रांडिंग एप्लीकेशन फॉर्म, न्यूज़लेटर सक्सेस स्टोरीज।
  • आप इनमें से अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
  • आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में आपके द्वारा चाही गई सामग्री ओपन हो जाएगी जिसे आप चेक कर सकते हैं तो डाउनलोड कर सकते हैं।

ODOP UP रिपोर्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ODOP योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर आपको Reports का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको Minutes of Meeting के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने की लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आवश्यकता के अनुसार आप कोई भी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • आपके द्वारा चाही गई रिपोर्ट आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • आप इस रिपोर्ट को यहां से चेक कर सकते हैं अथवा डाउनलोड कर सकते हैं।

oDOP UP टेंडर डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ODOP योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर आपको Tenders का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको सभी टेंडर की लिस्ट नजर आएगी।
  • इस लिस्ट में से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर टेंडर खुल जाएगा जिसे आप चेक कर सकते हैं अथवा डाउनलोड कर सकते हैं।

फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ODOP योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर आपको Contact Us के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको Feedback के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक फीडबैक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपना नाम ईमेल आईडी जैसी जानकारी दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आप जो भी फीडबैक देना चाहते हैं वह दर्ज करें और इस फॉर्म को सबमिट कर दें।

Helpline Number

मैंने आज आपको किस आर्टिकल में सरकार द्वारा चलाई जा रही वन नेशन वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत सभी प्रकार की जानकारी विस्तार पूर्वक दी है। फिर भी ऐसा हो सकता है कि आपको किसी अन्य प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े। ऐसे में आप इस योजना के ऑफिशियल टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

  • Toll Free No. – 18001800888

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश में कब शुरू की गई?

Ans जनवरी 2018 में।

Q2. ओडीओपी योजना में अब तक कितने प्रोडक्ट शामिल किए गए हैं?

Ans 106 प्रोडक्ट शामिल किए गए हैं जिसके लिस्ट आपको ऊपर देखने को मिलेगी।

Q3. यूपी वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट प्लान के तहत कुल कितने जनपदों के कारीगरों को इसमें शामिल किया गया है?

Ans 75 जनपदों के।

Q4. 1 नेशन 1 प्रोडक्ट योजना के तहत उत्तर प्रदेश का कौन सा प्रोडक्ट शामिल है?

Ans उत्तर प्रदेश के प्रोडक्ट जैसे अनानास बाजरा धनिया मखाना शहद अनाज मसाले इमली दालें आदि प्रोडक्ट हैं।

Q5. एक जिला एक उत्पाद योजना का उद्देश्य क्या है?

Ans इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी राज्यों की हस्तकला हस्तशिल्प और परंपरागत उद्योगों को संरक्षित करना है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुंचाते रहेंगे  uponlineportal.com, तो आप हमारे  Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Related Post

Jharkhand High Court JHC Recruitment 2024 – Online Apply, Official Notification

Name of Job:- Jharkhand High Court JHC Vacancy 2024 Post Date:- 03/05/2024 Recruitment Year:- 2024 Application Mode:- Online Advt. No:- 05/2024 Category:- Recruitment Job Location:- Jharkhand Ranchi Authority:- ...

UPSSSC Mandi Pirshad Secretary Recruitment 2024 Online Apply – Official Notification

Name of Job:- UP Mandi Parishad Secretary Vacancy 2024 Post Date:- 02/05/2024 Recruitment Year:- 2024 Application Mode:- Online Category:- Recruitment Job Location:- Uttar Pradesh Advt. No:- 06 – ...

UP Gehu kharid Online Registration 2024 | उत्तर प्रदेश गेंहू खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Name of service:- UP Gehu kharid Online Registration 2024 Post Date:- 16/04/2024 State Name:- उत्तर प्रदेश UP Type of Post:- उत्तर प्रदेश सरकारी योजना Beneficiary:- उत्तर प्रदेश राज्य ...

OICL AO Recruitment 2024 Online Apply – Official Notification

Name of Job:- OICL AO Vacancy 2024 Post Date:- 12/04/2024 Recruitment Year:- 2024 Application Mode:- Online Advt. No:- 03/2024 Category:- Recruitment Job Location:- All Over India Authority:- Oriantal ...

Leave a Comment